भाटापारा।
शहर की सब्जी मंडी में देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। रात के सन्नाटे को चीरती आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कुछ ही मिनटों में मंडी परिसर के कई ऑफिस, शेड और उनमें रखे सैकड़ों सब्जी कैरेट धू-धू कर जल उठे।
आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और अंबुजा प्लांट की फायर यूनिट मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन लगातार तेज़ होती लपटों के सामने दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में 2 से 3 ऑफिस पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। इनमें रखे एसी, फर्नीचर, कंप्यूटर और सैकड़ों सब्जी कैरेट राख में तब्दील हो गए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने के कार्य में जुट गए।
फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ और पानी के टैंकर लगातार काम में लगे हुए हैं, लेकिन आग पर अभी तक पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। प्रशासन ने जल्द आग पर काबू पाने और नुकसान का आकलन करने की बात कही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129507
Total views : 8135049