पीएम मोदी ने अंबिकापुर के ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना की, प्लास्टिक के बदले भोजन देने की पहल को बताया प्रेरणादायक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पीएम मोदी ने अंबिकापुर के ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना की, प्लास्टिक के बदले भोजन देने की पहल को बताया प्रेरणादायक

‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की अनोखी स्वच्छता पहल का किया उल्लेख

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर नगर निगम की अनूठी पहल ‘गार्बेज कैफे’ की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस कैफे में लोग प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक किलो प्लास्टिक लाता है, तो उसे दोपहर या रात का भोजन दिया जाता है, और आधा किलो प्लास्टिक लाने पर नाश्ता मिलता है। उन्होंने इसे स्वच्छता, सामाजिक जिम्मेदारी और पुनर्चक्रण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं और इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर, GST बचत उत्सव और एक पेड़ मां के नाम अभियान जैसे अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

इस पहल के ज़रिए अंबिकापुर नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मंच पर उजागर कर पूरे देश के लिए मिसाल बताया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment