सूरजपुर में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर ब्यूरो प्रमुख ए. पी .दास

सूरजपुर: स्थानीय भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पड़ोस में किराए पर रहने वाले अतवार सिंह और उसकी पत्नी मंगली बाई के बीच लगातार झगड़ा होता रहता था। 19 अक्टूबर, 2025 की रात पड़ोसियों ने हंगामा सुना और सुबह देखा कि मंगली बाई बेहोश थीं। उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां 20 अक्टूबर को उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 577/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह (38) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार की और बताया कि पत्नी खाना नहीं बनाने पर नाराज होकर उसने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जप्त किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे और उनकी टीम सक्रिय रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment