‘खाना कम खा लेना मगर 10 टेस्ट जरूर करा लेना’ डॉ. की सलाह ₹2000 में पता चल जाएगा शरीर में Cancer है या नहीं

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डॉक्टर ने बताया कि टेस्ट कराने से बीमारियों का पता शुरू में ही चल जाता है। इससे इलाज आसान रहता है, खर्च भी कम होता है और हमारी सेहत लंबे समय तक सुरक्षित बनी रहती है। अच्छी बात यह है कि ये टेस्ट बहुत महंगे नहीं होते

कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है लेकिन डॉक्टर मानते हैं कि सही समय पर जांच और निदान से इसे हराया जा सकता है. कई बार हमारे शरीर में बिना किसी लक्षण के भी कैंसर चुपचाप बढ़ने लगता है। जब तक बीमारी सामने आती है, तब तक देर हो चुकी होती है। इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि हर व्यक्ति, चाहे पुरुष हो या महिला, साल में कम से कम एक बार कुछ जरूरी टेस्ट करवा ले।

कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि साल में एक बार टेस्ट कराने से अगर शरीर में कोई समस्या शुरू भी हो रही हो, तो उसे समय पर पकड़कर बचाव किया जा सकता है। कैंसर के मामले में समय पर पता चलना ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा अवसर होता है।

डॉक्टर ने बताया कि टेस्ट कराने से बीमारियों का पता शुरू में ही चल जाता है। इससे इलाज आसान रहता है, खर्च भी कम होता है और हमारी सेहत लंबे समय तक सुरक्षित बनी रहती है। अच्छी बात यह है कि ये टेस्ट बहुत महंगे नहीं होते और लगभग 100-200 रुपये में भी हो जाते हैं। इसलिए इन्हें साल में एक बार जरूर कराना चाहिए।CBC-खून की स्थिति जानने के लिए डॉक्टर ने बताया कि हर महिला जिसकी उम्र 25 से ज्यादा है उसे CBC यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट खून की पूरी जांच करता है। इससे पता चल जाता है कि शरीर में खून की कमी तो नहीं है, या कोई संक्रमण पनप रहा है। अगर सफेद रक्त कोशिकाएं बढ़ी हों तो शरीर में सूजन या बीमारी होने का संकेत मिलता है। इसके अलावा, प्लेटलेट्स की संख्या भी इसी टेस्ट से पता चलती है।

LFT-लिवर की सेहत जांचने के लिए इस टेस्ट से यह पता चलता है कि हमारा लिवर सही तरह से काम कर रहा है या नहीं। क्योंकि लिवर हमारे शरीर से गंदगी को छानकर बाहर निकालता है, पाचन में मदद करता है और दवाइयों को भी प्रोसेस करता है। अगर लिवर में कोई संक्रमण, सूजन या कोई और बीमारी हो रही हो तो यह टेस्ट तुरंत संकेत दे देता है।

कैंसर की जांच के लिए टेस्ट​ 

 

 

 


KFT-किडनी की हालत जानने के लिए

किडनी शरीर की फिल्टर मशीन होती है। यह टेस्ट किडनी खराब होने या ठीक से काम न करने का जल्दी पता लगा देता है। इस टेस्ट में क्रिएटिनिन, यूरिया आदि देखे जाते हैं। अगर इनकी मात्रा ज्यादा हो, तो यह किडनी की समस्या का बड़ा संकेत है।

Thyroid Profile-थायराइड की गड़बड़ी पहचानने के लिए

थायराइड शरीर में ऊर्जा, वजन, मेटाबॉलिज्म और मूड को कंट्रोल करता है। अगर यह कम या ज्यादा हो जाए, तो शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है. इससे वजन अचानक बढ़ने या कम होने लगता है, ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है, बाल झड़ने लगते हैं और दिल की धड़कन प्रभावित होती है।

Lipid Profile-दिल और कोलेस्ट्रॉल की सुरक्षा के लिए

यह टेस्ट कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज के खतरे को पहचानने के लिए होता है। इसमें बुरा कोलेस्ट्रॉल, अच्छा कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स की जांच की जाती है। अगर LDL ज्यादा और HDL कम हो, तो दिल की नसों में चर्बी जमने लगती है, जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

40 साल से ऊपर के पुरुषों के लिए कैंसर टेस्ट 

PSA- यह टेस्ट प्रोस्टेट कैंसर का संकेत देता है
CA 19.9- पैंक्रियाटिक कैंसर यानी अग्नाशय कैंसर का मार्कर
CA 72.4- पेट के कैंसर का पता लगाने के लिए

40 साल से ऊपर महिलाओं के लिए

CA-125- ओवरी कैंसर का पता लगाने में मदद करता है
CA 15.3- ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए
CEA- सभी के लिए नॉर्मल कैंसर मार्कर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment