
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- मुंगेली जिले के थाना सरगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम सल्फा में हत्या के इरादे से चाकू से वार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मात्र 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर सरगांव पुलिस ने यह सफलता हासिल की, जिसमें घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
घटना 22 अक्टूबर 2025 की शाम की है। प्रार्थी पवन वर्मा (21 वर्ष), पुत्र सीताराम वर्मा, निवासी सरगांव ने थाना सरगांव में 23 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों लक्की साहू और रोशन यादव के साथ ताला गांव के मंदिर दर्शन कर सल्फा महामाया मंदिर के पास रुके थे। तभी तेजेश्वर गिरी गोस्वामी ने बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर वह नहीं माने और अपने भाइयों भूनेश्वर गिरी तथा पवन गिरी को बुला लिया।
तीनों ने पीड़ितों को मां-बहन की अश्लील गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी तथा हाथों से मुक्के मारे। हत्या के इरादे से भूनेश्वर ने चाकू से पवन वर्मा के पेट, लक्की के पेट और रोशन के सीने पर वार किए, जिससे वे घायल हो गए। पीड़ितों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

इस शिकायत पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 170/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी और गहन जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सरगांव पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी।

घेराबंदी कर तेजेश्वर उर्फ तरूण गिरी गोस्वामी (21 वर्ष), पवन गिरी गोस्वामी (24 वर्ष) और भूनेश्वर उर्फ पिंटू गिरी गोस्वामी (26 वर्ष), सभी पुत्र हेमगिरी, निवासी सल्फा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल लिया। भूनेश्वर से चाकू और मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स, सीजी-28 एच-1244) जब्त की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया, आरक्षक सतीश डहरिया, रिपीन बनर्जी, रामू निषाद और भंवरलाल ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129472
Total views : 8135005