बालोद। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण दिवस के अवसर पर 2 से 4 नवंबर तक पूरे राज्य में राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में बालोद जिले में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह को भव्य और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में होने वाले राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने जिम्मेदारी वाले कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकरा, नूतन कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर मिश्रा ने राज्योत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाने और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शालीन और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमंत्रण पत्रों की छपाई एवं वितरण, निर्बाध विद्युत व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके अलावा कलेक्टर ने आगामी 17 नवंबर से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य शासन का विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में सड़कों पर दुर्घटना रोकथाम के उपायों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विभागीय प्रकरणों के त्वरित निपटान पर भी जोर दिया।
अंत में कलेक्टर ने आगामी नवंबर माह में बालोद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों कार्यक्रमों को सफल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए।
🎯 “राज्योत्सव हमारी पहचान का उत्सव है — इसे पूरे सम्मान और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।” — कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा

Author: Deepak Mittal
