हाथियों का खौफ: सूरजपुर में रातभर मचाया उत्पात, कई परिवार घर छोड़ने को हुए मजबूर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हाथियों का खौफ: सूरजपुर में रातभर मचाया उत्पात, कई परिवार घर छोड़ने को हुए मजबूर

रामानुजनगर के मेनड्रा सत्कोना पारा गांव में 12 हाथियों के झुंड ने घरों और फसलों को रौंदा — ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट पर

सूरजपुर।
जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है। रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के मेनड्रा सत्कोना पारा गांव में बीती रात 12 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव में घुसकर कई घरों, फसलों और अनाज को नुकसान पहुंचाया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। भयभीत ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए रातोंरात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से यह झुंड रामानुजनगर क्षेत्र में विचरण कर रहा था। ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन बीती रात हाथियों का दल अचानक बस्ती में पहुंच गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई मकानों की दीवारें और अनाज के भंडार क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में उनके नजदीक न जाएं।

फिलहाल वन अमला इलाके में अलर्ट मोड पर है और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। विभाग का कहना है कि झुंड को जल्द ही मानव बस्ती क्षेत्र से दूर सुरक्षित दिशा में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment