सरगांव में नाकाबंदी: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 7.5 लीटर से अधिक देशी मदिरा जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव: सरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के एक मामले में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 42 पाउच देशी मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 7.560 बल्क लीटर है। घटना 19 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे की है, जब सरगांव थाने की पुलिस टीम सल्फा मनियारी की ओर जुआ रेड के लिए रवाना हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने भोईना तालाब मेन रोड के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जो सल्फा से किरना की ओर अवैध शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था। मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BM 9028, बजाज प्लेटिना) की तलाशी में एक मटमैला थैला मिला, जिसमें 42 पाउच लाल मसाला देशी शराब भरी हुई थी।

प्रत्येक पाउच 180 मिलीलीटर का था, जिसकी अनुमानित कीमत 4200 रुपये बताई गई। आरोपी ने अपना नाम भुनेश्वर उर्फ छोटू कौशल (पिता: गीताराम, निवासी: करही, सरगांव) बताया। उसके पास शराब रखने और परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकिल सहित कुल संपत्ति की कीमत करीब 44,200 रुपये आंकी गई है, जो जब्त कर ली गई। गवाहों पवन साहू और डमरू साहू की उपस्थिति में जप्ती की गई है।

आरोपी को अरनेश कुमार दिशानिर्देश के तहत सूचित किया गया और उसके परिजनों को गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि मामला अजमानतीय अपराध का है, इसलिए अपराध क्रमांक 161/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली से 3 नवंबर 2025 तक का रिमांड मांगा है, क्योंकि विवेचना अपूर्ण है और आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति गंभीर है। यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ऐसी गतिविधियां स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करती हैं।

पुलिस ने लोगों से अवैध शराब की सूचना देने की अपील की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार शर्मा,सहायक उप निरीक्षक श्री अजय चौरसिया, हेड कांस्टेबल ज्वाला प्रसाद, कांस्टेबल सूरज धुरी,की सराहनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment