ईओडब्ल्यू का बड़ा खुलासा: सौम्या चौरसिया के पास 50 करोड़ की अवैध संपत्ति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ईओडब्ल्यू का बड़ा खुलासा: सौम्या चौरसिया के पास 50 करोड़ की अवैध संपत्ति
चार्जशीट में 45 बेनामी संपत्तियों का जिक्र, 10 हजार पन्नों का चालान पेश

रायपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छत्तीसगढ़ की निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक और बड़ा आरोप पत्र दाखिल किया है। विशेष न्यायालय में पेश की गई इस 10 हजार पन्नों की चार्जशीट में ब्यूरो ने खुलासा किया है कि सौम्या चौरसिया के पास करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है। जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने अपनी आय से कहीं अधिक धन अर्जित कर 45 बेनामी संपत्तियाँ खरीदीं।

चार्जशीट में दर्ज जानकारी के अनुसार, सौम्या चौरसिया ने यह संपत्ति अलग-अलग नामों और माध्यमों से अर्जित की है। इनमें रियल एस्टेट निवेश, जमीन की खरीद-बिक्री और महंगी संपत्तियों में निवेश शामिल है। ईओडब्ल्यू का दावा है कि इन सभी लेनदेन का कोई वैध आय स्रोत नहीं मिला है।

बता दें कि सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही हैं और 450 करोड़ रुपये के कोल लेवी मनी लांड्रिंग केस में पहले ईडी (ED) और फिर ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार की जा चुकी हैं। लगभग दो वर्ष जेल में रहने के बाद उन्हें तीन महीने पहले ही जमानत मिली थी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सौम्या वर्तमान में बेंगलुरु में निवास कर रही हैं और वहीं से न्यायालय में अपनी पेशियां दे रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने अपनी चार्जशीट में सौम्या के बैंक खातों, निवेशों और संपत्ति के दस्तावेजों की विस्तृत जांच रिपोर्ट संलग्न की है। एजेंसी ने यह भी संकेत दिया है कि आगे की जांच में और भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।

🔹 ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
🔹 विशेष अदालत आने वाले दिनों में इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment