CG BREAKING: उपसरपंच की पत्नी अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, घर से मिली महुआ शराब और बीयर की खेप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CG BREAKING: उपसरपंच की पत्नी अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, घर से मिली महुआ शराब और बीयर की खेप
जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, फरार उपसरपंच की भूमिका की भी जांच जारी

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में अवैध शराब कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने ग्राम जमगहन (थाना भटगांव) में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां के उपसरपंच शिवनंदन कुर्रे की पत्नी रामेश्वरी कुर्रे को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन मदिरा और विदेशी बीयर की भारी मात्रा जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की सरसीवा वृत्त टीम को सूचना मिली थी कि शिवनंदन कुर्रे और उनकी पत्नी लंबे समय से घर में शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे थे। सूचना की पुष्टि के बाद जब टीम ने छापा मारा तो घर में रामेश्वरी कुर्रे शराब पैक करते हुए मिलीं, जबकि उनका पति उपसरपंच घर पर मौजूद नहीं था।

तलाशी में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, 11.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा और 3.9 लीटर विदेशी बीयर (कुल 25.3 लीटर) बरामद हुई। विभाग ने मौके पर ही शराब को जब्त कर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।

गांव के लोगों के अनुसार, उपसरपंच होने के नाते शिवनंदन कुर्रे अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर इस गैरकानूनी धंधे को संरक्षण दे रहे थे। अब उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

आबकारी विभाग ने रामेश्वरी कुर्रे (35 वर्ष) के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक फागुराम टंडन, विपिन कुमार पाठक, महिला प्रधान आरक्षक थाना सरसीवा सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री जैसी गतिविधियां होती दिखें, तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment