मुख्य सचिव विकास शील आज लेंगे विभागीय सचिवों की अहम बैठक, कई प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के बाद आज सचिवालय में उच्च स्तरीय समीक्षा, पीएम गति शक्ति और जेम पोर्टल पर होगी प्रजेंटेशन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दो दिवसीय कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और वनमंडलाधिकारी कॉन्फ्रेंस के बाद आज राज्य प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा का अगला चरण शुरू होने जा रहा है।
मुख्य सचिव विकास शील मंगलवार सुबह 10 बजे विभागीय सचिवों की एक उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति और प्राथमिकताओं की समीक्षा के साथ ही आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव पीएम गति शक्ति योजना और जेम पोर्टल से की जाने वाली खरीद प्रक्रिया पर विस्तृत प्रजेंटेशन देंगे।
इसके अलावा, जनसंपर्क विभाग के सचिव द्वारा मीडिया एंगेजमेंट और पब्लिक कम्युनिकेशन स्ट्रैटजी पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
बैठक का उद्देश्य राज्य शासन की योजनाओं के समन्वय, पारदर्शिता और कार्यकुशलता को और बेहतर बनाना बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से विभागों के बीच बेहतर तालमेल और नीतिगत स्पष्टता को बढ़ावा मिलेगा।

Author: Deepak Mittal
