छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महिला बाउंसरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। कुसमुंडा क्षेत्र स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ के परिसर में महिला बाउंसरों ने एक युवक की शर्ट फाड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित युवक समीर पटेल, निवासी जटराज, ने बताया कि वह पिछले तीन साल से कंपनी में पीसी मशीन हेल्पर के रूप में कार्यरत है। उसका आरोप है कि कंपनी ने उसे प्रमोशन देने का वादा किया था, लेकिन बार-बार टालमटोल की जा रही थी। इसी बात को लेकर जब वह अपने वरिष्ठों से मिलने कार्यालय गया, तब वहां मौजूद 3 से 4 महिला बाउंसरों ने उस पर हमला कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाउंसरें इंडियन आर्मी कमांडो लिखी टी-शर्ट पहने युवक को खींचती और पीटती दिखाई दे रही हैं। एक महिला बाउंसर उसकी शर्ट पकड़कर खींचती भी नजर आती है।
वहीं, कंपनी प्रबंधन का दावा है कि युवक नशे की हालत में कार्यालय पहुंचा था और उसने ही मारपीट की। कंपनी ने उसके खिलाफ कुसमुंडा थाने में FIR दर्ज कराई है।
ध्यान देने योग्य है कि यह घटना पिछले एक महीने में कुसमुंडा क्षेत्र में महिला बाउंसरों से जुड़ी दूसरी गुंडागर्दी है। लगभग 25 दिन पहले भी नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों ने भू-विस्थापितों से अभद्रता की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
उस घटना के बाद कुसमुंडा महतारी अंगना में स्थानीय लोगों ने बैठक कर कंपनी द्वारा बाहरी व्यक्तियों की भर्ती और स्थानीय युवाओं की उपेक्षा पर विरोध जताया था।
इस बार की घटना ने एक बार फिर कंपनी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय संगठनों, विशेषकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, ने नीलकंठ कंपनी में महिला बाउंसरों की भर्ती पर रोक लगाने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Author: Deepak Mittal
