रायपुर। आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से दो अलग-अलग भेंट मुलाकातें हुईं, जिनमें शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा हुई।
डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का दौरा
डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने राज्यपाल डेका से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह के बारे में अवगत कराया और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
महिला उद्यमियों से भेंट
साथ ही, अखिल भारतीय व्यापारिक परिसंघ (कैट) महिला इकाई, दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन और अन्य सदस्य राज्यपाल से मिले। उन्होंने अपने संगठन की गतिविधियों और क्षेत्र के छोटे महिला उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल डेका ने उनके प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि:
“महिला स्व-सहायता समूहों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, उनके उत्पादों की बिक्री के लिए और अधिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना आवश्यक है। इससे उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने में मदद मिलेगी।”

Author: Deepak Mittal
