राजनांदगांव। शहर में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने शुक्रवार सुबह सराफा कारोबारी जसराज शांतिलाल बैद के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। त्योहारों के मौसम में यह कदम सभी के लिए हैरान कर देने वाला रहा।
चार गाड़ियों में आई टीम ने व्यापारी के नंदई चौक स्थित घर और गुड़ाखू लाईन स्थित मोहनी ज्वेलर्स में दस्तावेजों की तफ्तीश शुरू कर दी है। अधिकारियों की नजर हर छोटी से छोटी डिटेल पर है।
इस कार्रवाई के दौरान व्यापारी के व्यवसाय और निजी ठिकानों के सभी रिकॉर्ड और दस्तावेज की जांच की जा रही है।
🔥 त्योहारों के बीच की गई यह जांच साबित करती है — भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कोई भी बच नहीं सकता!

Author: Deepak Mittal
