आधी रात का हमला: ट्रक में घुसकर ड्राइवर को पीटा, लूटा मोबाइल और कैश — अब दो और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। आधी रात ट्रक में आराम कर रहे एक ड्राइवर पर नकाबपोश युवकों ने ऐसा हमला बोला कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो फरार आरोपी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गए हैं।

मामला थाना जूटमिल क्षेत्र का है। जांजगीर जिले के ग्राम बिरगहनी निवासी ट्रक ड्राइवर विकास मिश्रा ने 20 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अगस्त की रात करीब साढ़े बारह बजे वह ट्रक (क्रमांक CG-04-NX-8429) में रायगढ़ के लिए माल लेकर रवाना हुआ था। जब वह सारंगढ़ बस स्टैंड के पास ट्रक खड़ा कर सो रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवक ट्रक में चढ़ आए। उन्होंने ड्राइवर से मारपीट की और 6,000 रुपये नकद व एक रियलमी मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

वारदात के दौरान ट्रक के बाहर खड़ा एक युवक अंदर चढ़े साथियों को “शिवा” नाम से पुकार रहा था — यही नाम आगे चलकर पूरे गिरोह को बेनकाब करने में पुलिस के लिए अहम सुराग बना।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 285/2025 दर्ज कर धारा 309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत जांच शुरू की। तेज कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी — शिवा सारथी, प्रेम सारथी और सोनू सारथी — को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।

वहीं दो फरार आरोपी — गणेश सारथी और रितेन उर्फ खदरू — को 8 अक्टूबर की रात बजरंगपारा इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने लूटे गए पैसों में से अपने हिस्से के 1000-1000 रुपये खर्च कर दिए। दोनों ने माना कि घटना में वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ शामिल थे।

फिलहाल दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, और पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

🔥 रात के सन्नाटे में हुई इस लूट ने साबित कर दिया — अपराधी चाहे कितने भी चालाक हों, कानून के हाथों से बच नहीं सकते!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment