40 मीटर ऊपर से धड़ाम! लिफ्ट बनी मौत का फंदा — दो मजदूरों की मौके पर मौत, कई गंभीर
आरकेएम पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट की खराबी ने ली दो जानें
जांजगीर। जिले के आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां लिफ्ट के अचानक नीचे गिर जाने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में कुल नौ मजदूर सवार थे, जो दूसरी मंजिल पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन यह लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण अचानक नीचे आ गिरी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी सात मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। कई घायलों को फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ रेफर किया गया है, जबकि कुछ का इलाज जिंदल अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कर्मचारियों और मजदूरों में भय और आक्रोश का माहौल है।
फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि लिफ्ट में खराबी तकनीकी लापरवाही के कारण हुई या मेंटेनेंस की अनदेखी से यह हादसा घटा।

Author: Deepak Mittal
