निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव में 132 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जिनके द्वारा छात्राओं को योजना अंतर्गत साइकिलें वितरित की जाएगी।
शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती दविंदर कौर हुरा ने आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहा कि “यह पहल छात्राओं को सशक्त बनाएगी और उनकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”
छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना शिक्षा के द्वार छात्राओं के लिए खोलने के साथ-साथ ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यालय आने-जाने की चुनौतियों को कम करती है।
साइकिल प्राप्त करने से छात्राएं समय बचाकर पढ़ाई पर अधिक फोकस कर सकेंगी तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेंगी।कार्यक्रम से स्थानीय स्तर पर लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा, जो ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

Author: Deepak Mittal
