भाजपा मंडल सरगांव ने थाना सरगांव में सौंपा ज्ञापन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव। जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बावली में स्थित प्राथमिक शाला के खाली कमरे से आबकारी विभाग की टीम ने बीते दिनों बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है भाजपा मंडल सरगांव के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेसियों व कुछ अन्य लोगों द्वारा आपसी रंजिश के चलते स्थानीय विधायक श्री धरमलाल कौशिक तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रशेखर कौशिक को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाना सरगांव में जिला आबकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आबकारी विभाग की छापेमारी में शाला परिसर से 10 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट बरामद हुई थी, जो लावारिस अवस्था में मिली। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराब किसी के नाम पर दर्ज नहीं है और यह अज्ञात स्रोत से संबंधित है।
मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रशेखर कौशिक,जनपद सदस्यगण तथा भाजपा मंडल सरगांव के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नगर पंचायत सरगांव थाने में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा जिला महामंत्री कैलाश सिंह ठाकुर ने कहा, “शासकीय विद्यालय जैसी पवित्र जगह का इस तरह दुरुपयोग होना निंदनीय है। हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं ताकि असली दोषी पकड़े जाएं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
“मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि“स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा आपसी रंजिश के चलते विधायक श्री कौशिक और अन्य भाजपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचने का प्रयास हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, जो खुद शराब के बड़े मामले में फंसे हैं, उनकी पार्टी अब दूसरों पर कीचड़ उछाल रही है।

“नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा “यह घटना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। हम मांग करते हैं कि शासन तह तक जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, साथ ही विद्यालयों की सुरक्षा मजबूत की जाए।
“जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि चन्द्रशेखर कौशिक ने कहा “मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस की यह राजनीतिक चाल विफल होगी, और हम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि विद्यालयों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मामले की जांच जारी है और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

Author: Deepak Mittal
