प्रदेश में बरसे मेघराजा: अब तक 1194.9 मिमी औसत वर्षा, दंतेवाड़ा सबसे आगे
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दिखाया रंग, कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून ने जमकर मेहरबानी दिखाई है। 1 जून से अब तक पूरे प्रदेश में औसतन 1194.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में सर्वाधिक 1619.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 548.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1135.8 मिमी, बलौदाबाजार में 990.9 मिमी, गरियाबंद में 1213.4 मिमी, महासमुंद में 1038.4 मिमी और धमतरी में 1138.8 मिमी बारिश हुई है।
बिलासपुर संभाग की बात करें तो बिलासपुर जिले में 1191.7 मिमी, रायगढ़ में 1386.1 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1398.1 मिमी, और सक्ती में 1269.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले को 935.6 मिमी और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को 1457.9 मिमी बारिश मिली है। वहीं, सरगुजा संभाग में बलरामपुर 1578.4 मिमी और कोरिया जिले में 1243.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बस्तर संभाग में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है, जहां बस्तर जिले में 1595.8 मिमी, बीजापुर में 1613.0 मिमी और नारायणपुर में 1448.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल की बारिश सामान्य से अधिक रही है, जिससे कृषि उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जलभराव की स्थिति भी बनी रही।

Author: Deepak Mittal
