बलौदाबाजार। त्योहारी सीजन में जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली व अन्य त्यौहारों के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदार, सचिव और कोटवारों को अलर्ट मोड पर रहने और रोजाना “ऑल ओके रिपोर्ट” प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को शांति समिति की बैठकें जल्द आयोजित करने कहा ताकि त्योहारों के दौरान संभावित भीड़भाड़ और आयोजनों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है, उनके लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। मीना बाजार या अन्य मेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग को एग्रीस्टेक पंजीयन में छूटे किसानों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल क्रॉप सर्वे और भौतिक सत्यापन कार्यों को भी जल्द पूरा करने को कहा।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएसडीसीएल अधिकारियों को आवेदक एवं वेंडरों की बैठक आयोजित करने, तथा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवेदन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के लाभों की जानकारी देने सम्मेलन आयोजित करने पर भी जोर दिया।
इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अभिलेख तैयार करने, वेंडिंग जोन निर्धारित करने, तथा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, कर्मयोगी अभियान और रजत महोत्सव से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की गई।

Author: Deepak Mittal
