निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली: जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत पथरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। एक मुखबिर सूचना के आधार पर बाजार पथरिया से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.075 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 20,000 रुपये आंकी गई है, जब्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटील के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों व मादक पदार्थों के विरुद्ध सतत कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया गया। सूचना मिली कि पथरिया बाजार के सेड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति गांजा बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। इस पर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड की गई। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कलेश्वर ध्रुव, पिता रामगोपाल ध्रुव, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 01, लछनपुर, थाना पथरिया, जिला मुंगेली बताया।
गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के थैले की तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक खाकी टेप से लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें 2.075 किलोग्राम गांजा भरा था। आरोपी कलेश्वर ध्रुव के विरुद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 215/25, धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 4 अक्टूबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।
बाद में न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, लक्ष्मण कुटे, प्रकाश साहू, हरीश गेंदले और मिथिलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

Author: Deepak Mittal
