सूरजपुर। जिले के ओड़गी ब्लॉक के सौहार गांव में उफनती नदी पार करते समय डोंगी डूबने की घटना सामने आई। इस दौरान नाव में सवार लोग भयभीत होकर नदी में कूद गए, लेकिन नदी किनारे खड़े ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बचाया।
बताया जा रहा है कि घटना के समय एक साथ दो डोंगी नुमा नावें गांव के लोगों को नदी पार करा रही थीं। तेज बहाव और बरसात के पानी के कारण एक नाव डूबने लगी। इस पर नदी में खड़े लोगों ने तुरंत कूदकर सवारों की जान बचाई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिया न होने की वजह से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीणों की बहादुरी साफ झलकती है।
यह हादसा यह याद दिलाता है कि ग्रामीण जीवन में अक्सर छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हुए भी लोग आपसी मदद और साहस दिखाते हैं।

Author: Deepak Mittal
