रायगढ़। रुमकेरा के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास शुक्रवार (3 अक्टूबर) को एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने गांव में सनसनी फैला दी। तालाब में तैरती हुई एक लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी।
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पानी से बाहर निकाला। पूछताछ में मृतक की पहचान पतरापाली निवासी गंगाराम सारथी (52 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई है, लेकिन हत्या या अन्य कोई कारण पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामला मर्ग दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Author: Deepak Mittal
