यातायात पुलिस के द्वारा परमिट शर्तों का उलंघन करने वाले डी.जे चालक पर की गई कार्यवाही।
10000 रुपये की काटी गई समन शुल्क ।
= शराब सेवन कर ,मोबाइल फ़ोन से बात करते , खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले अब तक 130 वाहन चालको लाइसेंस निलंबन हेतु की गई है परिक्रिया
दल्लीराजहरा,,आज दिनांक 01.10.2025 को खल्लारी के पास मोटर वाहन चेकिंग के दौरान परमिट शर्ताें का उल्लंघन कर खतरनाक ढंग से डी.जे. वाहन को चलाते वाहन चालक को पाए जाने पर एक डी.जे. वाहन चालक के विरूद 10,000/- की चलानी कार्यवाही यातायात बालोद के द्वारा की गयी है। अब तक खतरनाक ढंग से वाहन चलाने शराब सेवन कर वाहन चलाने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहन चालको के विरुद लाइसेंस निलंबन हेतु भेजी गई है ।
यातायात पुलिस बालोद के द्वारा लगातार वाहन चालको से अपील किया जा रहा है की बिना अनुमति एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए अपने तथा अन्य व्यक्तियों की जान जोखिम में न डाले हमेशा यातायात नियमों का पालन करे आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करता है कि मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावंे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे। साथ ही वाहनो को मोडीफ़ायी करके ना चलावे ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120620
Total views : 8121049