विधायक धरम लाल कौशिक ने नवरात्रि पर मंदिरों में की पूजा, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी सुख-समृद्धि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज आदिशक्ति मां महामाया मंदिर, प्राचीन मां धूमेश्वरी देवी मंदिर व नगर में विराजित माँ दुर्गा के पंडालों में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां महामाया के चरणों में माथा टेक कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

नवरात्रि पर्व के अवसर पर महामाया मंदिर, माँ धूमेश्वरी देवी मंदिर सहित नगर में विराजित माँ दुर्गा के पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। चारों ओर रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच विधायक कौशिक ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

निर्माणाधीन महामाया मंदिर की भव्यता पर नगरवासियों को बधाई दी, वहीं महामाया समिति के अध्यक्ष शिव पाण्डेय ने मनोकामना ज्योति कलश के भी दर्शन कराए। प्राचीन धूमेश्वरी देवी मंदिर में दुर्गेश कौशिक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक कौशिक ने कहा कि “नवरात्रि का पर्व हमें शक्ति और भक्ति की प्रेरणा देता है।

मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि हमारे क्षेत्र में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे और सभी परिवार स्वस्थ व खुशहाल रहें। यह पर्व हमें एकजुट होकर समाज की सेवा करने का संदेश देता है।” इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, शिव पाण्डेय, कैलाश सिंह ठाकुर, परमानंद साहू, रामकुमार कौशिक, रणजीत सिंह हूरा, तरुण अग्रवाल, पवन साहू, दुर्गेश कौशिक, उदित साहू, असद मोहम्मद, मुरली कौशिक, विष्णु राजपूत आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment