निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘पहल अभियान’ के तहत नवरात्रि के अवसर पर ‘पहल संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न अपराधों, साइबर फ्रॉड और सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है।

यह कार्यक्रम आम नागरिकों, स्कूली छात्रों और पुलिस परिवार को एक मंच पर लाकर सुरक्षा के साथ बदलाव की शुरुआत कर रहा है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साइबर सुरक्षा, 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, पॉस्को एक्ट, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, मोबाइल फोन से होने वाली धोखाधड़ी से बचाव, यातायात नियमों का पालन, नाबालिगों को वाहन न चलाने देना और पालतू पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ने जैसे विषयों पर जागरूकता प्रदान करना है।
इसके अलावा, किसानों से अपील की जा रही है कि वे गौ माता की सेवा करें और उन्हें सड़कों पर न छोड़ें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।’पहल संध्या’ का आयोजन आजाक थाना मुंगेली के पास आगर खेल मैदान में 25 सितंबर 2025 से लगातार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जागरूकता सत्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल हैं, जैसे माता जस गीत का गायन, जो लोगों के मन में नई सोच और विचार पैदा कर रहा है। पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार इस अनोखी पहल के माध्यम से जनता के दिलों को छू रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी सीटी कोतवाली मुंगेली कार्तिकेश्वर जांगड़े, पुलिस अधिकारी अजय चंद्राकर, थांबेश्वर परिहार, शशि गंधर्व, माधव परिहार, राहुल सिंह, अमित साहू, पहल टीम के शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास, रोशना डेविड, श्रीमती शैलजा स्वामी (बिलासपुर), अंकुश, कोमल सोनकर, अलीम बेग और नईम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


Author: Deepak Mittal
