मझगंवा। इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब दुबटिया–मझगंवा मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान दरमोहली निवासी लक्ष्मण सिंह गोंड के रूप में हुई है। शव देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती अंदाजे के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल सड़क हादसा नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई और राज भी छिपा हो सकता है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी और यदि इसमें लापरवाही या साजिश पाई गई तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129788
Total views : 8135381