रायपुर। राजधानी में देर रात तक चलने वाली पार्टी अब बीते दिनों की बात हो जाएगी। तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट को अब रात 12 बजे तक ही बंद करने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि इसके बाद किसी भी तरह की पार्टी, आयोजन या डीजे–साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
शनिवार को तेलीबांधा पुलिस ने सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी कि उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर होटल, ढाबा, क्लब और पब को रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। इस वजह से सभी जगहों को 12:30 बजे तक पूरी तरह बंद कराना होगा। देर रात शराब परोसने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। केवल फूड पार्सल सेवा की ही अनुमति होगी।
इसके अलावा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले संबंधित थाना को सूचना देना अनिवार्य किया गया है। आयोजकों को डीजे का विवरण, निजी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग प्रबंधन की जानकारी पुलिस को देनी होगी।

Author: Deepak Mittal
