कारपेंटर के घर छापा… फर्नीचर की आड़ में छिपा काला कारोबार! 2 लाख की सागौन लकड़ी जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

का

बालोद। जिले में वन विभाग की टीम को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। दल्लीराजहरा वन परीक्षेत्र की टीम ने उड़न दस्ता के साथ ग्राम भैसबोड़ निवासी कारपेंटर विकास देवांगन के घर छापा मारकर करीब 2 लाख की कीमती सागौन लकड़ी और फर्नीचर जब्त किया।

जानकारी के अनुसार, विकास देवांगन पिता देवनाथ देवांगन लंबे समय से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी रखकर आलीशान फर्नीचर और अन्य सामान का निर्माण कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह घोठिया गांव में लकड़ी जमा कर फर्नीचर बनाता था।

टीम ने सर्च वारंट के आधार पर दबिश दी और मौके से 36 नग सागौन चिरान, 8 नग सागौन लठ्ठा, 1 नग बीजा लठ्ठा, 1 डायनिंग टेबल सेट, 1 सागौन चौखट, 2 सागौन सोफा, 1 सागौन दिवान और 2 सागौन दरवाजे बरामद किए।

इतना ही नहीं, फर्नीचर बनाने में उपयोग होने वाली सभी मशीनें भी जब्त कर ली गईं। दल्लीराजहरा रेंजर संतोष ठाकुर ने बताया कि बरामद लकड़ी और फर्नीचर की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

फिलहाल वन विभाग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहा है। इस छापेमारी के बाद इलाके के अन्य अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment