इंद्रावती पुल से छलांग… लहरों ने खींच ली गहराई में, तभी मौत के मुंह से खिंच लाया SDRF

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जगदलपुर। शनिवार को शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक इंद्रावती नदी के बड़े पुल से कूद पड़ा। युवक की पहचान सोरगांव निवासी जदूराम बघेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था और अचानक पुल से छलांग लगाकर नदी की गहराइयों में समा गया।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मौके पर गश्त कर रहे एसडीआरएफ के जवानों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगाई और युवक को मौत के मुंह से बाहर खींच लाए। कुछ ही पलों की देरी उसकी जान ले सकती थी।

गंभीर हालत में युवक को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि जदूराम की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और पुल के आसपास जमा हो गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment