तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 36 की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अभिनेता से नेता बने और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की करूर रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई। इसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। मृतकों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

भगदड़ उस समय मची जब विजय जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ लगातार बढ़ती गई और बेकाबू हो गई। भगदड़ मचने के बाद विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और दुख जताया है। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने का कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

विजय जो तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के अध्यक्ष हैं, वे शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे रैली में पहुंचने वाले थे। लेकिन वे कम से कम 6 घंटे की देरी से पहुंचे। इस दौरान भीड़ लगातार बढ़ती रही और गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए। जैसे ही विजय पहुंचे उन्होंने अपनी स्पीच रोककर भीड़ को पानी की बोतलें बांटनी शुरू की। हालांकि, इस दौरान हालात और बिगड़ गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment