बचेली बाजार में खरीदारी करते नजर आए विधायक चैतराम अटामी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

परिमल ब्यापारी, संवाददाता बचेली धर्मपाल मिश्रा, ब्यूरो चीफ, बस्तर संभाग, नवभारत टाइम्स 24×7

GST 2.0 सुधारों का असर अब बाजार की गलियों तक पहुँच चुका है। इसी का नज़ारा तब देखने को मिला जब विधायक चैतराम अटामी बचेली बाजार में दुकानों का निरीक्षण करने पहुँचे।

विधायक जी ने एक स्थानीय किराना दुकान से वस्तुएँ खरीदीं और कम टैक्स की वजह से घटी कीमतों को खुद अनुभव किया। खरीदारी करते हुए उन्होंने मुस्कराते हुए कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए GST सुधारों ने वास्तव में जनता को राहत दी है। अब कोई भी परिवार कम खर्च में ज़रूरी सामान खरीद पा रहा है, यही असली ‘अंत्योदय’ की दिशा है।

इस दौरान बाजार में मौजूद नागरिकों ने भी विधायक जी को बताया कि पहले की तुलना में अब तेल, साबुन, खाद्य सामग्री और रोज़मर्रा की वस्तुएँ सस्ती हुई हैं। कई छोटे व्यापारी भी बोले कि GST दरों में कमी से उनका कारोबार आसान हुआ है और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ा है।

मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवती ने कहा कि यह सुधार केवल करों की कटौती भर नहीं है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था और छोटे दुकानदारों के लिए नई ऊर्जा है।

गौरतलब है कि GST 2.0 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने अधिकांश वस्तुओं की टैक्स दरों को 18% और 5% की सीमा में समायोजित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे औसतन घरेलू खर्च में 25-30% की कमी आई है, जिसका सीधा असर आम जनता की ज़िंदगी पर पड़ रहा है।

विधायक अटामी ने अंत में जनता से आह्वान किया कि वे इस सुधार का लाभ उठाएँ और “कम टैक्स – अधिक बचत” की सोच को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान दें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment