रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और घर-घर खेलों की संस्कृति स्थापित करना हमारा संकल्प है।
बैठक में आगामी 7 से 11 अक्टूबर तक बलौदाबाजार, सिमगा और भाटापारा विकासखंड में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ प्रतिभाओं को मंच देना नहीं, बल्कि युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करना है।
जिले से 30 हजार से अधिक खिलाड़ियों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कलेक्टर, जिला पंचायत CEO, पुलिस अधीक्षक, स्कूल प्राचार्य, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न इंडस्ट्रीज के अधिकारी, खिलाड़ी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “आइए, मिलकर खेलों को जन-जन तक पहुँचाएं और इसे एक सशक्त और सकारात्मक आंदोलन बनाएं।”

Author: Deepak Mittal
