कवर्धा में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 36 घंटे में तीन दरिंदे गिरफ्तार!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


कवर्धा। आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कवर्धा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक क्षेत्र के ही आदतन अपराधी हैं।

घटना 24 सितंबर की रात की है। पीड़िता अपने परिचित के घर ठहरी हुई थी। रात करीब दो बजे किसी विवाद के बाद वह घर से निकलकर बस स्टैंड की ओर गई। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके (अटल आवास के पीछे) ले गए और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया और बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।

पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महिला थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज ने सड़क पर उतरकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, और पूरे जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment