अंत्योदय के पथप्रदर्शक की जन्म जयंती: दुर्गा पंडाल में भावभीनी श्रद्धांजलि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव-नगर पंचायत सरगांव के बूथ क्रमांक 105 में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस दौरान शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा पंडाल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने इस अवसर पर कहा कि हम सब मिलकर अंत्योदय के पथप्रदर्शक दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनसेवा और राष्ट्रसेवा का संकल्प दोहराएं।

उन्होंने आगे कहा कि अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अद्वितीय विचार देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जिस सशक्त, आत्मगौरव से भरे राष्ट्र का सपना देखा था, वह आज यथार्थ का स्वरूप ले रहा है।

उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे और भारत अपनी सांस्कृतिक अस्मिता के साथ विश्व में अग्रणी बने। आइए, हम सभी दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पोषण यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, पूर्व पार्षद रामकुमार कौशिक, पार्षद सविता कौशिक,पार्षद सुशील यादव,पवन साहू ,उदित साहू,राजकुमार साहू, रघु ठाकुर सहित बूथ के ज्येष्ठ श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment