“‘एक घंटा एक साथ’: कलेक्टर-एसपी ने मुक्तिधाम में श्रमदान से फैलाया स्वच्छता का संदेश”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली, 25 सितंबर 2025। जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘एक घंटा एक साथ’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

मारवाड़ी मुक्तिधाम में आयोजित इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है, जो स्वच्छता को नागरिकों की जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास है।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने घर, गली, मोहल्ला, गांव और शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आमजन को अपने आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि स्वच्छता से शरीर बीमारियों से दूर रहता है तथा कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है।

जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने कहा कि जब स्वच्छता दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगी, तो विशेष अभियानों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।अभियान के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, गंदगी न करने और दूसरों को रोकने की शपथ दिलाई। सफाई कर्मचारियों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही सिग्नेचर ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता का संदेश लिखकर जनभागीदारी को बढ़ावा दिया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा, नगर पालिका मुंगेली अध्यक्ष रोहित शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, गणमान्य नागरिक रामशरण यादव, नरेंद्र जैन,रवि पौराणिक, कन्हैया लाल कोटडिया,राणा प्रताप सिंह,अमितेश आर्य, पार्षदगण और नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिले में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment