मुंगेली पुलिस की सख्त कार्रवाई: दामापुर में सूने मकान से चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, पूरी संपत्ति बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दामापुर में सूने मकान से चोरी की घटना में पुलिस ने ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई सारी संपत्ति बरामद कर ली गई है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 21 सितंबर 2025 को ग्राम दामापुर निवासी तिला बाई महिलांग (65 वर्ष) ने फास्टरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मायके ग्राम गोरखपुर में रह रही थीं। 17 सितंबर को ग्राम कोटवार से फोन पर सूचना मिली कि उनके घर का छत का लोहे का दरवाजा खुला दिख रहा है। घर पहुंचकर देखा तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था, और घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी गए सामान में दो कट्टी राहर दाल, तीन कट्टी तिवरा, चना और अन्य सामान शामिल थे, जिनकी कीमत लगभग 18,800 रुपये थी। घटना 16-17 सितंबर की रात को हुई। थाने में अपराध क्रमांक 60/25 के तहत धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई और सफलता

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में ‘ऑपरेशन बाज’ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पड़ोसियों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर गांव के ही चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने तिला बाई के सूने घर में पीछे की तरफ से घुसकर चोरी की थी और सामान आरोपी अनिल के घर में छिपाया था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

झगरू चतुर्वेदी पिता शोभाराम चतुर्वेदी, उम्र 36 वर्ष

ज्वाला प्रसाद महिलांग पिता स्व. भुरूवा, उम्र 45 वर्ष

मनहरण डहरिया पिता शिव डहरिया, उम्र 32 वर्ष

अनिल कुमार महिलांग पिता दूजे, उम्र 32 वर्ष

सभी आरोपी दामापुर के निवासी हैं। इन्हें 23 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बरामद संपत्ति

पुलिस ने आरोपियों से शत-प्रतिशत संपत्ति बरामद की, जिसमें शामिल हैं: 1 कट्टी राहर, 2 कट्टी तिवरा, 1 कट्टी गेहूं, 1 पुरानी इंडक्शन, 1 टीवी, 1 टुल्लू पंप। कुल कीमत लगभग 18,800 रुपये।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फास्टरपुर उप निरीक्षक गिरीजा शंकर यादव, सउनि विजय बंजारा, आरक्षक अतुल सिंह, पारसमणी भास्कर, जितेंद्र खांडेकर और प्रकाश चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment