मुंगेली एसपी की प्रेरक पहल: युवाओं को पुलिस-सेना भर्ती का दिया सफलता का मंत्र, ईमानदारी और मेहनत पर जोर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से “पहल चौपाल” का आयोजन किया, जिसमें उन्हें पुलिस और सेना भर्ती में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम गोड खाम्ही में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी ने विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, उसे ईमानदारी और कड़ी मेहनत से करें, सफलता स्वयं प्राप्त होगी। उन्होंने पूर्ण शिक्षा, अनुशासन, अच्छे संस्कार, सकारात्मक विचार और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागरूक रहने पर जोर दिया।

विशेष रूप से, उन्होंने बच्चों को अच्छे मित्र बनाने, अपराध, नशा तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी से दूर रहने और एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।

एसपी ने थाना लोरमी के अंतर्गत संचालित शासकीय सेवा, पुलिस भर्ती तथा सेना भर्ती के निःशुल्क प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। इस सफल कार्यशाला का आयोजन थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव, थाना लोरमी स्टाफ, पहल टीम की बबीता श्रीवास तथा पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसा, महासमुंद) के नेतृत्व में किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment