President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार की सुबह गयाजी पहुंची और विष्णुपद मंदिर में अपने पितरों का पिंडदान किया। बिहार के धार्मिक शहर गयाजी के विष्णुपद मंदिर परिसर में राष्ट्रपति के लिए सुरक्षा और पूजा पाठ के विशेष इंतजाम किए गए थे।
वहां एल्युमिनियम फैब्रिकेटेड हॉल में तीन कक्ष बनाए गए। एक कक्ष में राष्ट्रपति अपने परिजन के साथ पिंडदान किया। बाकी के दो कक्ष में राष्ट्रपति भवन कार्यालय के अधिकारी रहे। मंदिर और आसपास का इलाका कड़ी सुरक्षा घेरे में है। गौरतलब है कि पितृपक्ष महीने में गयाजी शहर में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपनी माताजी के पिंडदान के लिए गयाजी आने वाले है और कल ही प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र अनंत अंबानी के साथ अपने पितरों का पिंडदान किया था।

Author: Deepak Mittal
