कलेक्टर की सख्ती: मुंगेली में निर्माण कार्यों पर जताई असंतुष्टि, ठेकेदार को नोटिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला मुख्यालय में नगरपालिका अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता में कमी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए तथा निर्माण स्थलों पर कार्य का बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया।

कलेक्टर ने नगरपालिका मुंगेली अंतर्गत पुष्प वाटिका उद्यान उन्नयन कार्य का जायजा लिया, जहां निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाए जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बोर्ड पर कार्य का नाम, लागत राशि आदि का स्पष्ट विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्ड रूम, विद्युत रूम, बाउंड्रीवाल नवीनीकरण, प्रवेश द्वार, दुकान व टॉयलेट उन्नयन, प्ले एरिया तथा ड्रेनेज कार्यों का अवलोकन किया।

निर्माण कार्य पर जताई असंतुष्टि, ठेकेदार को नोटिस

कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर मुंगेली नगर पालिका सीएमओ एवं इंजीनियर पर नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान के आसपास पानी की उचित निकासी की व्यवस्था एवं साइड नाली निर्माण कराने का आदेश दिया।

इसके अलावा, कलेक्टर ने खड़खड़िया नाला, पुरानी पानी टंकी के पास पंडरिया रोड मरम्मत कार्य और महाराणा प्रताप वार्ड में नाली निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम के पास चौपाटी निर्माण कार्य अंतर्गत सीड डेवलपमेंट, पेवर ब्लॉक निर्माण, लैंडस्कैपिंग तथा विद्युतीकरण आदि कार्यों का जायजा लेकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment