मुंगेली पुलिस की पहल: “मोबाइल से दूरी, अपनों से न दूरी!” – बच्चों की दिल छू लेने वाली अपील

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली। मुंगेली पुलिस की “बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ” पहल के तहत बच्चों ने एक भावुक अपील की है, जिसमें वे अभिभावकों से मोबाइल फोन से दूरी बनाकर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अनुरोध कर रहे हैं। इस अनोखी मुहिम में बच्चों ने स्लोगन “मोबाइल से दूरी, अपनों से न दूरी!” के माध्यम से संदेश दिया कि बचपन को माता-पिता की मुस्कान और प्यार की जरूरत है, न कि मोबाइल स्क्रीन की।

यह पहल मुंगेली जिले में मोबाइल की बढ़ती लत और उसके परिवार पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पोस्टर के जरिए अपनी बात रखी। एक बच्चे ने कहा, “मम्मी-पापा, हमें आपकी कहानियां सुननी हैं, मोबाइल की नहीं।” इस अपील का उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना है कि अत्यधिक मोबाइल उपयोग से बच्चों का मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है और पारिवारिक बंधन कमजोर पड़ रहे हैं।

पुलिस विभाग ने बताया कि इस मुहिम के तहत आने वाले दिनों में विभिन्न स्कूलों और समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। मुंगेली पुलिस की यह कोशिश न केवल सुरक्षा, बल्कि पारिवारिक सुख-शांति को बढ़ावा देने वाली साबित हो रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment