आत्महत्या रोकथाम में समाज की भूमिका महत्वपूर्ण-डॉ मनीष बंजारा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली-मुंगेली जिले के हायर सेकंडरी स्कूल पदमपुर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 180 छात्र-छात्राओं को अवसाद के कारणों, रोकथाम के उपायों और समाज की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला शाहा, डीपीएम गिरिश कुर्रे और जिला नोडल डॉ संजय ओबेरॉय के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में डॉ मनीष बंजारा ने तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच और नशे से दूरी पर जोर देते हुए छात्रों को प्रेरित किया, जबकि प्राचार्य सुरेश कुमार वाद्यकार ने असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करने की सलाह दी।

शिविर में बढ़ती छात्र आत्महत्या दर (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2024 के अनुसार 4 प्रतिशत से अधिक वृद्धि) पर चिंता जताई गई, साथ ही सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग, तनावपूर्ण जीवनशैली और आर्थिक दबाव जैसे अवसाद के कारणों पर चर्चा हुई।
रोकथाम के उपायों में योग, ध्यान, संतुलित आहार और विशेषज्ञ परामर्श को महत्वपूर्ण बताया गया, तथा समाज की भूमिका पर जोर देते हुए कहा गया कि समय पर संकेत पहचानकर और बातचीत से जानें बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम में आर एस पटेल, किशोर और दिवाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
