रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित सेवा पखवाड़े ने कई जरूरतमंद परिवारों की जिंदगी बदल दी। बिलासपुर में हुए कार्यक्रम में हितग्राहियों को पक्के आशियाने की चाबी, भवन अनुज्ञा, किश्त राशि और वय वंदन कार्ड सहित कई योजनाओं का लाभ मिला। इन सौगातों से लाभान्वित लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कुदुदन निवासी ममता दुबे को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से आवास स्वीकृत हुआ और भवन का नक्शा मिलने पर उन्होंने कहा—“अब हमें किराए के घर से निजात मिल जाएगी, अपना घर पाकर दिल को सुकून मिला है।”
इसी तरह हेमूनगर की विजया और बिजौर निवासी ओम साहू को घर की चाबी मिली। ओम साहू की पत्नी ने बताया कि पति ड्राइविंग का काम करते हैं और आमदनी इतनी नहीं थी कि खुद का घर बना सकें, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना से उनका सपना साकार हो गया।
संतोषी श्रीवास और पूनम टंडन को भी मकान आवंटित हुआ और उन्हें पहली किश्त का चेक प्रदान किया गया। इन परिवारों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उनका सपना अपने घर में रहने का पूरा होगा।
सरकंडा निवासी रानी यादव का परिवार लंबे समय से बेजा कब्जे की जमीन पर असुरक्षित स्थिति में रह रहा था। नोटिस भी मिल चुका था, लेकिन अब आवास स्वीकृत होने से उनकी सबसे बड़ी चिंता खत्म हो गई। वहीं तालापारा और ख्वाजा नगर के हितग्राहियों को भी आवास की चाबियाँ सौंपी गईं।
अब्दुल नईम, जो मैकेनिक का काम करते हैं, ने कहा—“अब परिवार को सुरक्षित छत मिल सकेगी, ये सबसे बड़ा सुख है।”
कार्यक्रम में सिर्फ आवास ही नहीं, बल्कि लखपति दीदियों का सम्मान भी किया गया। साथ ही बिलासपुर के हरनारायण पटेल, शांति देवी और विद्या परिहार को वय वंदन कार्ड के अंतर्गत पाँच लाख रुपये की स्वास्थ्य सहायता का लाभ मिला।
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से उन्हें नई उम्मीद और संबल मिला है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि सरकार की ये पहल समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाने का काम कर रही है।

Author: Deepak Mittal
