छत्तीसगढ़ को नई सौगात: राजिम-रायपुर मेमू रेल सेवा का शुभारंभ, दिसंबर तक धमतरी तक दौड़ेगी ट्रेन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजिम: छत्तीसगढ़ की संगम नगरी राजिम अब सीधे राजधानी रायपुर से रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज राजिम रेलवे स्टेशन से राजिम-रायपुर नई मेमू रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर की दो मेमू ट्रेनों का विस्तार अब राजिम तक कर दिया गया है। इस नई सुविधा से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को सीधे राजधानी रायपुर तक सुविधाजनक और किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, “यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि राजिम को ट्रेन की सौगात मिली है। इसी वर्ष दिसंबर तक यह रेल सेवा धमतरी तक पहुंचेगी। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में राजिम से कांकेर, बस्तर और अंतःगढ़ तक रेल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा का सपना साकार हो रहा है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, दयालदास बघेल, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू, इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदू लाल साहू, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह कदम न सिर्फ यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, बल्कि राजिम क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment