मुंगेली में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर: 80 लोगों ने किया रक्तदान, जनहित को मिला बढ़ावा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन में किया गया। जिले में 80 लोगों ने रक्तदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 यूनिट ब्लड डोनेशन की योजना बनाकर युवा मोर्चा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने विधायक पुन्नूलाल मोहले, गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक, संजय वर्मा व मिट्ठूलाल यादव की उपस्थिति में स्वयं ब्लड डोनेट कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। महिला नेत्री श्वेता सोनी ने भी रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त लोरमी विधायक अरुण साव प्रतिनिधि विक्रम सिंह, रामशरण यादव, करण सिंह, आसिफ खोखर, मंडल अध्यक्ष पथरिया सोमेश राजपूत, पवन मिश्रा, उमाशंकर बघेल सहित 80 लोगों ने रक्तदान किया।

जनहित में रक्तदान करने वालों को कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी भोजराम पटेल, सीईओ जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने भी अपनी उपस्थिति से प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। साथ ही विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, सुनील पाठक, संजय वर्मा, विनय साहू, कोटूमल दादवानी, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दिनेश साहू, भागीरथी मिट्ठूलाल यादव, जिला पंचायत सभापति अनिता साहू, रिंकू सिंह, हरिशंकर राजपूत, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, जितेंद्र दावड़ा, सौरभ बाजपेयी, मन्नूलाल श्रीवास्तव, महावीर सिंह, करण सिंह, रवि साहू आदि सभी 11 मंडलों के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment