बाढ़ आपदा प्रबंधन पर वर्चुअल बैठक,टेबल टॉप एक्सरसाइज व मॉकड्रिल का होगा आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 सितम्बर को टेबल टॉप एक्सरसाइज एवं 25 सितम्बर को मॉक एक्सरसाइज आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि भारी बाढ़, गांवों के जलमग्न होने एवं आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए स्थान चिन्हांकन एवं कार्य विभाजन किया गया है।

इस दौरान राहत शिविरों के चिन्हांकन, आवश्यक ढांचे की उपलब्धता, चिकित्सा सुविधाओं एवं सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला कलेक्टोरेट स्वान कक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए।


इस दौरान सड़क, पुल-पुलियों के कटाव की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष का संचालन, खोज एवं बचाव कार्य, सुरक्षित निकासी मार्ग, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्र, नुकसान का आकलन, राहत शिविर की पहचान, आपात सहायता हेतु स्थल का चयन, राहत एवं पुनर्वास एवं हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल के चिन्हांकन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह भी कहा गया कि अफवाहों पर नियंत्रण के लिए मीडिया को समय पर तथ्यात्मक सूचना उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति न बने। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों को प्राथमिकता देने एवं सुरक्षित अभ्यास सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment