नवीन उद्यानिकी योजनाओं से जुड़ रहे किसान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव – विकासखंड पथरिया में जहां किसान पानी की कमी एवं बंदरों से परेशान है वहां उद्यान विभाग के लगातार प्रयास से किसानों को उद्यानिकी योजनाओं से लाभान्वित कर फल पौध,ऑयल पॉम एवं ग्राफ्टेड सब्जियां की खेती जैसी नवीन योजनाओं से लगातार जोड़ा जा रहा है।


सरगांव क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अंशुमन तिवारी ने बताया की ऑयल पॉम एवं समेकित उद्यानिकी विकास योजना जिले में इसी वर्ष प्रारंभ हुआ है।योजना अंतर्गत पौधा रोपण करने पर कृषकों को पौधा,अंतर्वत्ति फसल,बोरवेल एवं फेंसिंग आदि पर लाभ दिया जाएगा।योजना के शुरुआत में ही किसानों से लगातार संपर्क कर जोड़ा गया है।


इन योजनाओं से कृषकों के खाली जमीन में पौधारोपण कर उनकी आय में वृद्धि के साथ प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा।


साथ ही ग्राफ्टेड बैगन एवं टमाटर प्रदर्शन का भी लक्ष्य विभाग में संचालित है।योजना अंतर्गत प्रति कृषक प्रति एकड़ में ₹30000 अनुदान का प्रावधान है।इस योजना से किसान ग्राफ्टेड सब्जी के प्रति प्रोत्साहित होकर लाभान्वित हो रहे हैं।


कृषकों की सोच खेती के प्रति बदल रही है,शासकीय अनुदान एवं मार्गदर्शन के फल स्वरुप कृषक नवीन तकनीकों को अपनाकर खेती कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment