रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 21 सितम्बर से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में इसे भव्य, ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज उच्च स्तरीय बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद श्री अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया जा रहा है। रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से एक लाख से अधिक प्रतिभागियों को इस महोत्सव से जोड़ा जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी QR कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सांसद ने कहा कि खेल महोत्सव को कार्निवल का रूप दिया जाएगा। प्रतियोगिताएं स्कूल स्तर से ब्लॉक, जिला और अंततः राज्य स्तर तक आयोजित होंगी।
मुख्य विवरण:
-
8 विकासखंडों में कुल 13 खेलों में मुकाबले होंगे।
-
इनमें 7 टीम गेम और 6 व्यक्तिगत खेल शामिल होंगे।
-
प्रतियोगिताएं गर्ल्स और बॉयज, 19 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से अधिक वर्गों में आयोजित होंगी। कुल 52 वर्गों में मुकाबले होंगे।
-
निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भी इसमें सम्मिलित होंगे।
सांसद ने बताया कि आयोजन के लिए 4-5 संकुल का क्लस्टर बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रतियोगिताएं 5 से 15 नवम्बर के बीच होंगी। आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
समापन समारोह रायपुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि होंगे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में यह खेल महोत्सव अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसका उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, उन्हें फिटनेस के महत्व से अवगत कराना और ‘फिट इंडिया’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है।”

Author: Deepak Mittal
