रायपुर में सुनसान घर से लाखों का सोना-चांदी गायब! सीसीटीवी ने खोला राज़, शातिर चोरों का खौफनाक खेल बेनकाब

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राजधानी रायपुर के डी.डी.नगर इलाके में चोरी की बड़ी वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एक महिला जब दो दिन बाद अपने घर लौटीं तो दरवाज़े का ताला टूटा मिला और भीतर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए—अलमारी से लाखों के सोने-चांदी के गहने और नगदी साफ़ थे।

पुलिस की तत्परता और साइबर यूनिट की तकनीकी जांच से इस सनसनीखेज चोरी का राज़ खुला। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो शातिर चोरों—भावेश जगत (19) और अमन यादव (22)—को दबोच लिया। इनके कब्जे से 10 तोला सोना और आधा किलो चांदी बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी भावेश पहले भी चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और इस बार भी उसने अपने साथी अमन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम की इस तेज़ कार्रवाई की ग्रामीणों और अधिकारियों ने जमकर सराहना की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment