दवा व्यापारी के ₹10 लाख लूटकर रच डाली साजिश… मास्टरमाइंड बना नाबालिग, 3 गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से ₹10.5 लाख लूट की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है।
एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया — व्यापारी का भरोसेमंद नाबालिग नौकर ही मास्टरमाइंड निकला!

 कैसे रची गई पूरी साजिश?

  • नाबालिग नौकर ने व्यापारी की दिनचर्या की जानकारी इकट्ठी की।

  • Instagram मैसेज के जरिए साथियों को दिया सिग्नल – “Best of Luck”

  • साथी मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित ने रास्ते में रोककर व्यापारी को गिराया, चाकू अड़ाकर रुपए लूट लिए।

  • पुलिस ने ₹10 लाख 44 हजार, स्कूटी और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।

 पहले भी कर चुके थे वारदात

  • 1.5 माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर तोड़कर ₹2.40 लाख की चोरी

  • इसी गैंग के 3 आरोपियों ने किया था क्राइम।

  • आरोपी मुकेश और विक्की की दोस्ती जेल में हुई थी!

 पुलिस की जांच

  • 12 टीमें लगाई गईं।

  • CCTV खंगाले गए, संदिग्धों से पूछताछ हुई।

  • नौकर की मोबाइल पर लगातार एक्टिविटी ने पुलिस का शक पुख्ता किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment